
उत्तर प्रदेश STF ने आज फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा किया है। यह सेंटर नोएडा के सेक्टर-59 के B-36 से चलाया जा रहा था। इस गैंग के मास्टरमाइंड समेत 10 आरोपी पकड़े गए हैं। गैंग में MBA की डिग्री वाले लोग शामिल हैं। नोएडा में 50 लोगों की एक टीम इस पर काम कर रही थी। जो अमेरिका से दुबई तक के लोगों को ठगते थे। इसका तरीका बेहद शातिराना था। ये टेक्निकल सपोर्ट के नाम कंप्यूटर हैक कर लेते थे। अब तक विदेशियों से 170 करोड़ की ठगी कर चुके हैं।
यूपी एसटीएफ के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने बताया, ”गैंग ने कई तरह की फर्जी कंपनियों को बना रखा था। ये कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को वीओआईपी कॉल से संपर्क करते थे। डीआईडी और क्यूब डायलर नाम के सॉफ्टवेयर के जरिए लैपटॉप – कंप्यूटर में वायरस डाल देते थे।”
इसके बाद टेक्निकल सपोर्ट देने के लिए लैपटॉप-कंप्यूटर में एनी डेस्क, टीम वीवर और अल्टा वीवर को डाउनलोड करा रिमोट कर लेते थे। जिससे पूरा सिस्टम उनके कंट्रोल में आ जाता था, जिसके बाद वे एकाउंट को हैक कर लेते थे। विदेशी नागरिकों के ऑनलाइन खाते और क्रेडिट कार्ड की डिटेल चुराकर खाते में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे।









