हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे देश में तरह-तरह के बयान सामने आ रहे है। इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी भारत समाचार पर बयान देते हुए कहा कि तिरंगा सबको फहराना चाहिए। इसके लिए न किसी को आपत्ति होनी चाहिए न ही विरोध होना चाहिए। देश सबका है, एकता और अखंडता को बनाये रखना सबका कर्तव्य है। तिरंगा महोत्सव में सबको हिस्सा लेना चाहिए।
समाजवादी पार्टी पर निसाना साधते हुए उन्होने कहा कि पारिवारिक पार्टी होने से उनमें दिक्कते होती है। राष्ट्रीय दल तो है नहीं, तो ऐसे में उन्हें क्या चिंता। पारिवारिक पार्टियां सिर्फ परिवार तक ही सीमित है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी के मुख्यमंत्री हैं, कोई भी उनसे मिल सकता है, सीएम से मिलकर अपनी बात कह सकते हैं।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 1 अगस्त से 12 अगस्त तक और 17 अगस्त से 31 अगस्त तक बरसात में जो संक्रामक रोग पशुओं को होते हैं उसके खिलाफ एक अभियान चलाकर टीकाकरण किया जायेगा। निराशित गोवंश को योगी सरकार में कोई दिक्कत नही होगी।