
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव जारी हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर नगर निगम में मतदान किया और विक्ट्री साइन दिखाते हुए MLC चुनावों में बड़ी जीत का दावा है। मतदान करने के बाद CM योगी मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं। सबसे पहले उन्होंने प्रदेश के लोगों को महा अष्टमी की बधाई दी और दावा किया कि विधान परिषद चुनाव में BJP दो तिहाई से अधिक सीटें जीतेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि भाजपा ने 2017-2022 में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई। हमारे 9 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। MLC चुनाव में हम 36 में से अधिकतर सीटें जीतेंगे। वहीं उन्होंने अपनी सरकार के कामों को बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार माफिया अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स नीति पर काम कर रही है और माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों को मुक्त कराने की मुहिम जारी रहेगी।
बता दें कि विधान परिषद चुनाव में कुल 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में विधायक, सांसद, ग्राम प्रधान, सदस्य और ब्लॉक विकास परिषदों व जिला पंचायत के अध्यक्ष और शहरी क्षेत्रों में नगरसेवक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वर्तमान में विधान परिषद में भाजपा के 34 MLC, समाजवादी पार्टी के 17, बसपा के 4 और कांग्रेस, अपना दल और निषाद पार्टी के एक-एक MLC हैं।