
UP MLC Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा के बाद विधान परिषद चुनाव जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि एटा और मथुरा सीट पर सपा के प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया। सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव का नामांकन रद्द हो गया। सपा के प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी के आशीष यादव और ओमप्रकाश निर्विरोध जीत गए।
उदयवीर सिंह और राकेश यादव का नामांकन रद्द होने के बाद एटा से बीजेपी के प्रत्याशी आशीष यादव और मथुरा से बीजेपी के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह निर्विरोध हुए। चुनाव जीतने की 24 मार्च को आधिकारिक रूप से होगी घोषणा होगी।
बता दें की एटा में कल समाजवादी पार्टी के विधान परिषद प्रत्याशी उदयवीरसिंह का नामांकन पत्र लेकर भाजपाई भाग गये। उदयवीर सिंह के साथ इस दौरान अभद्रता और मारपीट भी हुई है। पुलिस ने पर्चा छीनने वाले एक युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की है। विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ एटा में अपना वर्चस्व खो चुकी सपा की प्रतिष्ठा एमएलसी चुनाव में दांव पर लगी हुई है।