UP MLC Election: डिप्टी CM केशव मौर्य समेत भाजपा के 9 प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन, CM योगी,स्वतंत्र देव हो सकते हैं शामिल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है। उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन हैं। इसी कड़ी में भाजपा के सभी 9 एमएलसी प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है। उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन हैं। इसी कड़ी में भाजपा के सभी 9 एमएलसी प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे। बीजेपी एमएलसी प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हो सकते हैं।

उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा के सभी 9 प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र सिंह, दयालु मिश्रा, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश अंसारी, बनवारी लाल दोहरे, मुकेश शर्मा आज नामांकन करेंगे। बता दें, भाजपा ने कल ही यूपी एमएलसी चुनाव के लिए अपनी 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी।

20 जून को 13 MLC सीटों के लिए चुनाव

यूपी की जिन 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है। 20 जून को विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव प्रस्तावित है। उसमें 4 सीटों पर सपा जीत हासिल कर सकती है। वहीं 9 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत हो सकती है। बता दें, समाजवादी पार्टी के सभी 4 प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है।

Koo App

Related Articles

Back to top button
Live TV