UP MLC Election Result: सभी 13 MLC निर्विरोध निर्वाचित, SP के 4, BJP के 9 सदस्यों को मिला सर्टिफिकेट

एमएलसी चुनाव के लिए 2 जून से नामांकन शुरू हुए थे और 13 जून को मतदान होना था. आज सभी एमएलसी निर्विरोध चुन लिए गए. भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने 9 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अपना नामांकन किया था. वही इससे एक दिन पहले 8 जून को सपा ने अपने सभी 4 प्रत्याशियों का नामांकन कराया था.

DESK : उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सभी 13 MLC निर्विरोध निर्वाचित हुए. सभी नव निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन का सर्टिफिकेट दिया गया. आपको बता दे कि इस विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी के 4 उम्मीदवार थे वही भाजपा के 9 एमएलसी कैंडिडेट थे. सभी आज निर्विरोध निर्वाचित हुए.

निर्वाचित हुए एमएलसी में भाजपा के 9 सदस्य है. इसमें केशव मौर्या, जेपीएस राठौर,भूपेंद्र चौधरी, दयाशंकर दयालु, दानिश आजाद, मुकेश शर्मा,नरेंद्र कश्यप शामिल है जो कि निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य,शहनवाज खान शब्बू ,मुकुल यादव और जासमीर अंसारी निर्वोरोध निर्वाचित हुए है.

गौरतलब है कि एमएलसी चुनाव के लिए 2 जून से नामांकन शुरू हुए थे और 13 जून को मतदान होना था. आज सभी एमएलसी निर्विरोध चुन लिए गए. भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने 9 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अपना नामांकन किया था. वही इससे एक दिन पहले 8 जून को सपा ने अपने सभी 4 प्रत्याशियों का नामांकन कराया था.

Koo App
आज विधान सभा सचिवालय में उ0प्र0 विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव 2022 में निर्विरोध निर्वाचित होने के पश्चात सभी मा0 सदस्य गणों के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त किया। निश्चित ही मा. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा की विकासवादी नीतियों एवं गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों, बुजुर्गों, महिलाओं, नौजवानों एवं वंचितों तक पहुंचाने हेतु अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी निष्ठा से करूंगा। Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 13 June 2022

जीत के स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा

सपा से नवनिर्वाचित एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या ने जीत के बाद बयान दिया है और कहा है कि विधानसभा में मुझे हराने की साजिश रची गई,विधान परिषद में गरीबों की आवाज उठाऊंगा,ED, CBI विपक्ष को डराने का काम कर रही.

Related Articles

Back to top button