UP MLC Election: केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान और राज्यमंत्री कपिल देव ने किया मतदान, बोले- BJP एकतरफा जीत हासिल करेगी…

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में आज एमएलसी का चुनाव हो रहा है। एमएलसी चुनाव आज सुबह 8 बजे शुरू हो गया था। जिसके चलते मुज़फ्फरनगर जनपद में भी आज केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी नगर पालिका में बने बूथ पर अपना मतदान किया।

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में आज एमएलसी का चुनाव हो रहा है। एमएलसी चुनाव आज सुबह 8 बजे शुरू हो गया था। जिसके चलते मुज़फ्फरनगर जनपद में भी आज केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी नगर पालिका में बने बूथ पर अपना मतदान किया।

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने जहाँ मीडिया से बात करते हुए कहा की मुझे तो कही चुनाव दिखाई नहीं दे रहा है। चुनाव में मुझे तो कही विपक्ष का कोई दिखाई नहीं दिया है। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्यासी वंदना वर्मा मुझे लगता है, एक तरफ़ा जीत हासिल करेगी। मुझे तो कही चुनाव दिखाई नहीं दिया। विपक्ष अपना बूथ तक लगाने का साहस भी नहीं दिखा पाया है, तो इसे चुनाव क्या कहेगे, मैं अभी मेरठ जा रहा हूँ और मुझे लगता है की मेरठ का चुनाव भी ऐसा ही है जैसा यहाँ हमारे भरद्वाज जी भारी मतों से जीतेंगे।

बता दें कि एमएलसी चुनाव में केवल निर्वाचित प्रतिनिधियों को वोट देने का अधिकार होता है। इस चुनाव में कुल 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में विधायक, सांसद, ग्राम प्रधान, सदस्य और ब्लॉक विकास परिषदों व जिला पंचायत के अध्यक्ष और शहरी क्षेत्रों में नगरसेवक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Related Articles

Back to top button