UP Monsoon 2024 : खत्म हुआ इंतजार, कल से इन जगहों पर मिलेगी गर्मी से राहत

26 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल एवं तीव्रता में वृद्धि के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना भी जताई गई है।

आखिरकार इस चिलचिलाती गर्मी के बेच यूपी की जनता को ठंडक पहुँचाने वाली खबर आ ही गई। जी हां इस गर्मी से बचाव का इंतजार कर रहे लोगों का इन्तजार अब खत्म हो गया है। मानसून ने उत्तर प्रदेश में एंट्री मार दी है। मंगलवार यानी 25 जून को IMD ने इस मामले पर जानकारी दी है। जिसके तहत प्रदेश में कल से अच्छी बारिश के आसार हैं। अगले कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून छा जाएगा।

मानसून की अरब सागर की शाखा की अधिक सक्रियता के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सुदूर दक्षिणी भाग में बुंदेलखंड के ललितपुर के रास्ते प्रदेश में दस्तक दी है। ऐसे में इसकी बंगाल की खाड़ी की शाखा पूर्वी उत्तर प्रदेश के रास्ते राज्य में प्रवेश करेगी। मानसून के आगामी 2-3 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकाँश हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बताई गई हैं।  

जिसके परिणामस्वरूप 26 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 27 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल एवं तीव्रता में वृद्धि के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना भी जताई गई है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी 26 जून के बाद वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है।

IMD ने जारी किया ये Alert

मौसम विभाग के तहत आगामी 2 दिनों तक उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है। 

Related Articles

Back to top button