UP Monsoon Session: आज अनुपूरक बजट पेश करेगी Yogi सरकार, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…

इस Budget के जरिए सरकार विधानसभा उपचुनाव को भी साधने का प्रयास करेगी। यह बजट करीब 25 हजार करोड़ रुपये के आस-पास रहेगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करने वाली है। खबर है कि मंगलवार यानी 30 जुलाई को प्रदेश सरकार न सिर्फ इस बजट को पेश करेगी बल्कि इसके जरिए विधानसभा उपचुनाव को भी साधने का प्रयास करेगी। बताया जा रहा है कि यह बजट करीब 25 हजार करोड़ रुपये के आस-पास रहेगा।

सरकार अनुपूरक बजट के माध्यम से वर्ष 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास व बसों की खरीद के लिए धनराशि भी दे सकती है। वहीं, सदन में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की एक बैठक भी बुलाई गई है। जिसमें अनुपूरक बजट को हरी झंडी दी जाएगी।

महाकुंभ के ल‍िए बड़ी बड़ी तैयारी में सरकार

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार इसपर बड़ी धनराशि खर्च करेगी। अनुपूरक बजट में इसका प्रविधान किया जा सकता है। इसी के साथ इस बजट में नैमिषारण्य, गोला गोकर्णनाथ जैसे अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों के विकास की योजनाओं के लिए भी धनराशि दी जा सकती है। परिवहन निगम में नई बसों की खरीद के लिए भी इस बजट में धनराशि मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें, इस अनुपूरक बजट के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं में प्रदेश की हिस्सेदारी के लिए धनराशि की भी व्यवस्था की जा सकती है। गौरतलब है कि अनुपूरक बजट विधानसभा में आज दोपहर 12:20 बजे रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button