मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का फंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नकली टेलीफोन एक्सचेंज मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी इस टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए अंतरराष्ट्रीय कॉल को स्थानीय कॉल में बदल देते थे, और सस्ती दरों पर सऊदी अरब में कॉल करते थे। इस गिरोह का मास्टरमाइंड सऊदी अरब में बैठा गैंगस्टर कर रहा था।
मुरादाबाद पुलिस ने नकली टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा करते हुए बताया फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कुंदरकी थाना क्षेत्र के डोमघर निवासी मोहम्मद कदीम पुत्र रहीस व उसका भाई मोहम्मद मेहराज कर रहा था। पुलिस ने उनके कब्जे से 557 सिम, 7 सिम बॉक्स सर्वर, पासपोर्ट, 9 एटीएम कार्ड और विभिन्न कंपनियों के अन्य सामान बरामद किए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि मझोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में यह फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा गया है। आरोपी सिम बॉक्स सर्वर के जरिए अंतरराष्ट्रीय कॉलों को लोकल कॉल में तब्दील कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।