यूपी: फतेहपुर में दिनदहाड़े नमक व्यापारी की हत्या से हड़कंप, जख्मी बेटे का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

फतेहपुर. फतेहपुर में दिन-दहाड़े नमक व्यापारी की हत्या से हड़कंप मच गया है। घटना बिंदकी कोतवाली के रामलीला मैदान की है। जब दुकान में मौजूद व्यापारी की घारदार हथियार से हत्या कर दी और बेटे को भी जख्मी कर दिया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फतेहपुर. फतेहपुर में बिंदकी कोतवाली के रामलीला मैदान के पास बदमाशों ने धारदार हथियार से नमक व्यापारी की हत्या कर दिया। हमले में व्यापारी का बेटा भी जख्मी हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

फतेहपुर में दिन-दहाड़े नमक व्यापारी की हत्या से हड़कंप मच गया है। घटना बिंदकी कोतवाली के रामलीला मैदान की है। जब दुकान में मौजूद व्यापारी की घारदार हथियार से हत्या कर दी और बेटे को भी जख्मी कर दिया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसपी राजेश सिंह ने वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल कर घटना का खुलासा जल्द करने की बात कही है। बता दें, कि रामलीला मैदान में व्यापारी संत कुमार की नमक की दुकान है। जहां शाम के वक्त चार लोग पहुंचे। और बेटे को बंधक बनाते हुए। पिता के सिर पर वार कर दिया। सिर पर चोट लगने से बुजुर्ग व्यापारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button