
बहेड़ी थाना छेत्र के सकलैन नगर में ससुराल से घर लौट के वापस जा रहे युवक की ईट से कुचल कर हत्या कर दी म्रतक युवक तारिक का शव ससुराल से कुछ दूर एक खाली प्लाट में मिला तारिक की निर्मम तरीके से हत्या की गई है फिलहाल पुलिस की माने तो तो अज्ञात हत्यारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भी दिया गया है ।
एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण की माने तो तारिक की ईट से कुचल कर हत्या की गई है मर्कट तरिक शाराब का भी आदि था इसी को कर पुलिस तफ्तीश कर रही है जल्द ही हत्यारो को गिरफ्तार कर जेल भेज जाएगा फिलहाल बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज रा राह है।