UP News: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो माह में नियुक्ति देने का दिया आदेश…

69000 सहायक अध्यापक भर्ती से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है. 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति की मांग में दाखिल अवमानना याचिकाएं निस्तारित कर दी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी 15 याचियों को दो माह में नियुक्ति देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने याचियों को एक अंक देते हुए दो माह के अंदर नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा याचिका दाखिल करने वाले सभी 2249 अभ्यर्थियों को भी इस आदेश का लाभ मिलेगा.

Bharat samachar desk : 69000 सहायक अध्यापक भर्ती से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है. 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति की मांग में दाखिल अवमानना याचिकाएं निस्तारित कर दी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी 15 याचियों को दो माह में नियुक्ति देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने याचियों को एक अंक देते हुए दो माह के अंदर नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा याचिका दाखिल करने वाले सभी 2249 अभ्यर्थियों को भी इस आदेश का लाभ मिलेगा.

बता दें कि कोर्ट ने कहा कि मेरिट तैयार कर कट ऑफ में आने पर इन 15 याचीयों के साथ अन्य अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति दी जाए. कोर्ट ने यह भी कहा कि अंतिम कट ऑफ के अनुसार याचियों को यदि कट ऑफ में आते हैं तो आज से 2 माह के भीतर प्रकिया पूर्ण कर नियुक्ति प्रदान करें. ऐसे में कोर्ट ने कहा कि दो माह में नियुक्ति न दिए जाने पर याचियों को आदेश का रिकॉल कराने की छूट रहेगी. हाईकोर्ट में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल और सचिव पीएनपी अनिल भूषण चतुर्वेदी पेश हुए. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने कोर्ट में व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल किया. बताया कि 26 नवंबर को उप सचिव यूपी शासन ने सचिव पीएनपी को शासनादेश भेजा है. जिसमें अवमानना याचिकाओं में शामिल 15 याचियों को एक अंक देते हुए सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजने का निर्देश दिया है.

ऐसे में जिसे पीएनपी की ओर से उन्हें भेज दिया गया है, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से भी व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल किया गया. उन्होंने कहा कि अन्य अभ्यर्थियों को भी एक अंक देकर रिकॉर्ड 15 दिन के भीतर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेज देंगे. कोर्ट ने दोनों अधिकारियों को हाईकोर्ट के 25 अगस्त 2021 के डिवीजन बेंच के आदेश का अनुपालन न करने पर स्पष्टीकरण के लिए तलब किया था. सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार 09 नवंबर 2022 को केस हार चुकी है. उसके बावजूद भी याचियों को 1 नंबर देने के आदेश का अनुपालन अब तक नहीं किया गया था. याची उपेंद्र कुमार दयाल, अलका दुबे एवं अन्य कई अभ्यर्थियों की ओर से अवमानना याचिकाएं दाखिल की गई थीं. अधिवक्ता अनुराग त्रिपाठी और राहुल मिश्रा ने याचियों का अदालत में रखा पक्ष. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने सभी अवमानना याचिकाएं इसी निर्देश के साथ की निस्तारित.

Related Articles

Back to top button