20 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को दबोचा…

बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र और वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा ने मुखबिर की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बिहिनिदुरा के पास घेरेबंदी की. कुछ ही देर में एक मोटरसाइकिल आती दिखी. पुलिस ने उसे रोक लिया.

सुल्तानपुर. बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास से पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ दो अंर्तजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने कई जिलों में स्मैक की आपूर्ति की बात स्वीकार की है. पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है.

बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र और वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा ने मुखबिर की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बिहिनिदुरा के पास घेरेबंदी की. कुछ ही देर में एक मोटरसाइकिल आती दिखी. पुलिस ने उसे रोक लिया.

मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की तलाशी के दौरान 160 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुई. उनकी पहचान शारदा सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी उपरी थाना बल्दीराय और राहुल सिंह पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह निवासी गिरधरा मऊ थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या के रुप में हुई.

उन्होंने बताया कि वह कई जिलों में आर्डर पर स्मैक की आपूर्ति करते हैं. पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में जेल भेज दिया.इंस्पेक्टर अमरेन्द्र बहादुर सिंह के मुताबिक बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये है.

Related Articles

Back to top button