
अलीगढ़- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है……जहां पर BSA ने ऐसा आदेश दे दिया है….जिसे जानकर लोगों को काफी ज्यादा हैरानी हो रही है….और लोग सोच रहे हैं कि आखिर BSA ऐसा आदेश कैसे दे सकते हैं…
चलिए मामला क्या है ये भी बताए देतें हैं…दरअसल,अब कुत्तों की गिनती भी शिक्षक करेंगे…डॉग ट्रैकर के रूप में शिक्षक काम करेंगे….और ये आदेश BSA की तरफ से दिया गया है…..मतलब अब शिक्षक का बच्चों को पढ़ाना जरुरी नहीं है पर कुत्तों की गिनती बहुत ज्यादा जरुरी हो गई है….
और इस काम के लिए शिक्षकों को अलग मेहनताना भी नहीं मिलेगा….आखिर ये कैसा आदेश हैं कि स्कूल में बच्चों को भी पढ़ाने से ज्यादा टीचर के लिए आवारा कुत्तों की गिनती करना ज्यादा जरुरी है….आखिर ये कैसा फरमान है…कि स्कूलों से निकलकर शिक्षक कुत्तों की गिनती करेंगे….
अलीगढ़ में BSA का ये आदेश लोगों को हैरान तो कर रही है….और साथ ही कई सवाल भी खड़े करता है कि क्या स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर इतने ज्यादा खाली हो गई है….कि अब बैठकर कुत्तों की गिनती करेंगे…..मतलब टीचरों के पास अब कोई भी काम नहीं रह गया है करने के लिए









