
शामली के झिंझाना क्षेत्र में वेदखेड़ी-मंसूरा मार्ग पर सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई । जिसमें सवा लाख का इनामी बावरिया गिरोह का सरगना मिथुन एंकाउंटर में मारा गया। खेत में झोपड़ी में बैठे दोनों साथी शराब पार्टी कर रहे थे ।
दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बावरिया गिरोह के सरगना पर मिथुन पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा।
वही दोनों ओर से हुई फायरिंग में एसओजी के हेड कांस्टेबल हरविंदर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक कार्बाइन ,इटली मेड बराटा पिस्टल को भी बरामद किया।









