
गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है…जहां पर एक छात्र 27 साल से MBBS की अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाया है…जी हैं सही सुना है आपने,,,दरअसल, ये स्टूडेंट 27 साल से अभी तक MBBS क्लीयर नहीं कर पाया है….
जानकारी के लिए बता दें कि साल 1998 बैच के इस छात्र ने 46 साल की उम्र हो चुकी है…और अभी भी उसकी डिग्री पूरी नहीं हुई है….
गोरखपुर के इस छात्र का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन उसकी कहानी सबको चौंका देने वाली है। इस छात्र ने 1998 में MBBS कोर्स में प्रवेश लिया था, और वह तब से अब तक अपनी डिग्री पूरा करने में नाकाम रहा है। उसके पिता हमेशा उसे डॉक्टर बनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं, लेकिन यह प्रक्रिया अब तक लंबी होती चली गई है।इसी के साथ ये भी बता दें कि छात्र के पिता भी डॉक्टर है और अभी भी इतने साल बीत जाने के बाद भी पिता बेटे को डॉक्टर बनाने पर अड़े है….
अब इस मामले में गोरखपुर विश्वविद्यालय ने छात्र के परिणाम को रोकने का निर्णय लिया है, और NMC से समय सीमा को लेकर सलाह ली है।
गौतम हॉस्टल में बिताए 27 साल
इस छात्र ने 27 साल से गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौतम हॉस्टल के एक कमरे को अपना घर बना लिया है। वहीं वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उसके साथी आज प्रोफेसर बन चुके हैं, लेकिन वह अब भी अपनी डिग्री का इंतजार कर रहा है।









