
बलिया- बलिया में पीले गमछे पर महासंग्राम बीते काफी दिनों से चल रहा है. इस मामले में योगी सरकार के 2 मंत्री आमने-सामने आ गए है. अरुण राजभर के आंखे निकालने वाले बयान पर बवाल मचा था और ये अब भी जोर पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस मामले में अब परिवहन मंत्री का रिएक्शन सामने आ गया है. राजभर के बेटे के बयान पर बोले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ‘अब कोई UP पुलिस की आंख नहीं निकाल सकता’…
बातों ही बातों में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अब वो पुलिस नही, ये योगी जी की पुलिस है… ‘कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल देंगे’……