UP News: Shamli Encounter 1 लाख का इनामी समेत 3 बदमाश ढेर, गोली लगने से इंस्पेक्टर भी घायल

पुलिस और एसटीएफ की टीम पिछले 15 दिनों से अरशद और उसके गैंग का पीछा कर रही थी। इस बड़ी सफलता को DIG अजय साहनी के निर्देशन में एसटीएफ टीम..

UP News: शामली में उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UPSTF) मेरठ यूनिट और स्थानीय पुलिस के बीच मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अरशद और उसके तीन साथी ढेर हो गए। अरशद पर एक लाख रुपये का इनाम था और वह मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर था।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार मुठभेड़ में घायल

एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी इस मुठभेड़ में घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मेदांता, गुरुग्राम भेजा गया। अरशद के दो साथी मंजीत और सतीश की पहचान हो चुकी है, जबकि एक अन्य अज्ञात बदमाश का इतिहास अभी खंगाला जा रहा है।

15 दिनों से पुलिस और एसटीएफ कर रही थी पीछा

यह मुठभेड़ शामली के करनाल बॉर्डर के पास हुई, जहां पुलिस और एसटीएफ की टीम पिछले 15 दिनों से अरशद और उसके गैंग का पीछा कर रही थी। इस बड़ी सफलता को DIG अजय साहनी के निर्देशन में एसटीएफ टीम और SP बृजेश कुमार सिंह ने मिलकर हासिल किया।

Related Articles

Back to top button