
कन्नौज जिले की कई लाख वोटरों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है….कई वोटर गायब नजर आ रहे है..आखिर ऐसा क्यों है डीएम के बयान से पता चलता है….जी हां दअरसल मामला कुछ इस तरह से हैं कि तीन विधानसभा सीटों पर कुल 12,89,222 पंजीकृत वोटर थे। लेकिन एक ताजा जांच में यह सामने आया कि इनमें से 2.87 लाख वोटरों का कोई भी रिकॉर्ड, पता या अस्तित्व नहीं है। इन वोटरों को “Absentee” या संभावित बोगस वोटर माना जा रहा है।
जिलाधिकारी (DM) आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के अनुसार, इन संदिग्ध वोटरों के नामों का सत्यापन बूथों पर किया जाएगा। इस सत्यापन प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इन बोगस या Absentee वोटरों के नाम पढ़े जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई असत्यापन या धोखाधड़ी न हो।
DM आशुतोष मोहन अग्निहोत्री का बयान:
“कन्नौज जिले की तीन विधानसभा सीटों पर कुल 12,89,222 वोटर पंजीकृत थे।”
“इनमें से 2.87 लाख वोटरों का कोई पता नहीं है, यानी ये Absentee हैं।”
“इन संदिग्ध वोटरों के नाम बूथों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पढ़े जाएंगे, और सत्यापन किया जाएगा”









