
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस को आधुनिक हथियार देने का फैसला लिया है। सरकार ने एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को 5,000 नए अत्याधुनिक हथियार खरीदने के लिए बजट मंजूर किया है। गृह विभाग ने एसटीएफ को 9 एमएम पिस्टल (3,000) और 5.56 एमएम रायफल (2,000) खरीदने की अनुमति दी है। इन हथियारों के लिए 9 एमएम पिस्टल पर 8.36 करोड़ रुपए और 5.56 एमएम रायफल पर 18.62 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इसके अलावा, यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSB) को 330 असॉल्ट रायफल भी मिलेंगी। यूपी एसटीएफ आतंकवादियों और अपराधियों के एनकाउंटर में 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल करती है। पहले जो पिस्टल इस्तेमाल होती थीं, वो काले रंग की और थोड़ी पुरानी थीं। अब जो पिस्टल खरीदी जा रही हैं, वो ज्यादा आधुनिक होंगी, और एक बार में 19 गोलियां फायर की जा सकती हैं। साथ ही, इन पिस्टल में निशाना लगाने के लिए लाल रंग की रेज भी होगी और साइलेंसर भी लगेगा, ताकि गोली चलने पर आवाज न हो।
इसके अलावा, 9 एमएम पिस्टल के लिए 15.50 लाख कारतूस और 5.56 एमएम रायफल के लिए 20 लाख कारतूस खरीदे जाएंगे। अन्य हथियारों के लिए भी 4 लाख कारतूस की व्यवस्था की जाएगी। इस तरह से इन नए हथियारों से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को मजबूती मिलेगी और कानून व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
गौरतलब है कि योगी सरकार के 2017 में सत्ता में आने के बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार काम हो रहा है, और पुलिस की भर्ती भी लगातार हो रही है।