हाईटेक होंगे आरटीओ के प्रवर्तन दस्ते, लेजर स्पीड गन से लैस मिलेंगे 66 हाईटेक इंटरसेप्टर वाहन

परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 'इंटरसेप्टर कार में कई खासियत होंगी, जिससे अभियान चलाने में अधिकारियों को आसानी होगी. खासियत यह होगी कि इसमें पीछे की सीट पर लेजर स्पीड गन लगाई गई है. हाईटेक कैमरा भी है जो लंबी दूरी से ओवर स्पीड वाहन का चालान करने में सक्षम है.

जल्द ही परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते हाईटेक हो जाएंगे. आरटीओ (प्रवर्तन), एआरटीओ प्रवर्तन को अब परिवहन विभाग ऐसे नए हाईटेक स्कॉर्पियो इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराएगा. जिसमें ऐसी मशीन लगी होंगी जो 500 मीटर की दूरी से ओवर स्पीड वाहनों का ऑटोमेटिक चालान कर देगी. ऐसे नए 66 इंटरसेप्टर वाहन परिवहन विभाग के अधिकारियों के लिए आ रहे हैं.

इनमें से पहले चरण में 38 स्कॉर्पियो इंटरसेप्टर कार बनकर लगभग तैयार हैं. परिवहन आयुक्त ने बताया कि ‘प्रवर्तन अधिकारियों को इस तरह के इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराए जाने से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराना आसान हो सकेगा पहले चरण में 38 इंटरसेप्टर वाहन तो दूसरे चरण में 28 इंटरसेप्टर वाहन इंफोर्समेंट ऑफिसर को मिलेंगे. जितने प्रवर्तन अधिकारी शेष रह जाएंगे उन्हें अगले साल यह इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे.’

कई आधुनिक खूबियों से लैस है कार

परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि ‘इंटरसेप्टर कार में कई खासियत होंगी, जिससे अभियान चलाने में अधिकारियों को आसानी होगी. खासियत यह होगी कि इसमें पीछे की सीट पर लेजर स्पीड गन लगाई गई है. हाईटेक कैमरा भी है जो लंबी दूरी से ओवर स्पीड वाहन का चालान करने में सक्षम है.

500 मीटर की दूरी से ही इंटरसेप्टर कार में लगी लेजर स्पीड गन ऑटोमेटिक चालान कर देगी. e-challan होने के बाद तत्काल वाहन स्वामी के पास चालान का मैसेज भी पहुंच जाएगा. इसी में प्रिंटर भी लगा हुआ है. आग से सुरक्षा के लिए फायर एक्सटिंग्विशर भी वाहन के अंदर लगाया गया है.

इसके अलावा पीछे की सीट पर एक ऑपरेटर के बैठने की भी जगह बनाई गई है. आगे की सीटें चेकिंग अधिकारी और स्टाफ के लिए होंगी. कार के बाहरी हिस्से में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रचार प्रसार के लिए स्टिकर लगाए गए हैं और हर तरफ आरटीओ लिखा हुआ रहेगा.

Related Articles

Back to top button