UP NEWS: ”हम चाय पीकर जाने वाले विधायक नहीं”… अफसरों पर बिफरे BJP विधायक आशुतोष शुक्ला

विधायक ने अफसरों पर आरोप लगाया कि वे सांसद और मंत्री के सामने झूठ बोलते हैं और जनता को नजरअंदाज करते हैं.

UP NEWS: उन्नाव जिले के भगवंतनगर से BJP विधायक आशुतोष शुक्ला ने अफसरों के कामकाज पर तीखी आलोचना की है. अमृत जल योजना के अधूरे काम को लेकर विधायक ने नाराजगी जताई और अफसरों से सख्त सवाल पूछे. उन्होंने कहा, “हम चाय पीकर जाने वाले विधायक नहीं हैं, हमें धरातल पर काम दिखना चाहिए.

विधायक आशुतोष शुक्ला ने यह भी कहा कि ढाई साल पहले खुदी सड़क अब तक नहीं बनाई गई, जो काम अधूरे पड़े हैं, उनकी कोई स्पष्ट वजह नहीं है.विधायक ने अफसरों पर आरोप लगाया कि वे सांसद और मंत्री के सामने झूठ बोलते हैं और जनता को नजरअंदाज करते हैं.

उन्होंने अफसरों से कहा कि “जनता को रुलाओ मत”, और अगर काम की प्रगति सही दिशा में नहीं हो रही है तो इसका हिसाब देना होगा.विधायक की यह टिप्पणी फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है….

Related Articles

Back to top button