UP Nikay Chunav: यूपी में 2 चरणों में होंगे निकाय चुनाव, 4 और 11 मई को वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

UP Nikay Chunav: यूपी में 2 चरणों में होंगे निकाय चुनाव, 4 और 11 मई को वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

यूपी में कुल 17 नगर निगम सीट , 199 नगर पालिका की सीट, 544 नगर पंचायत की सीटों पर चुनाव होना है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने यह घोषणा आज रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद सभी पार्टियां अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गई हैं।

चुनाव की तारीखों के घोषणा के साथ ही राज्य में चुनावी बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की यूपी में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होगा। पहला चरण 4 मई को, दुसरा चरण 11 मई को होगा। चुनाव के परिणामों की घोषणा 13 तारीख को होगी।

लंबे वक्त से राज्य में निकाय चुनाव आरक्षण के चलते लटक रहे हैं। इसको लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाईयां चलीं। पहली बार आरक्षण की सूची 5 दिसबंर को जारी की गयी थी तब पिछड़ों के साथ आरक्षण में हुए अन्याय की बात कह चुनाव लटक गये। फिर 30 मार्च को दोबारा नये सिरे से आरक्षण सूची जारी की गयी और इस पर आयी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद आज निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तारीखों का ऐलान कर दिया है।

  • यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान
  • उत्तर प्रदेश में 2 चरणों में होंगे निकाय चुनाव
  • मैनपुरी,झांसी,जालौन,ललितपुर में 4 मई को वोटिंग
  • कौशांबी,प्रयागराज,फतेहपुर में 4 मई को वोटिंग होगी
  • प्रतापगढ़,उन्नाव,हरदोई,लखनऊ में 4 मई को वोटिंग
  • रायबरेली,सीतापुर,लखीमपुर में 4 मई को वोटिंग
  • गोंडा,बहराइच,बलरामपुर,श्रावस्ती में 4 मई को वोटिंग
  • गोरखपुर,देवरिया,महराजगंज में 4 मई को वोटिंग
  • कुशीनगर,गाजीपुर,वाराणसी में 4 मई को वोटिंग होगी
  • चंदौली और जौनपुर में भी 4 मई को होगा मतदान
  • 11 मई को दूसरे चरण का होगा मतदान
  • दूसरे चरण में भी 8 मंडलों में होगी वोटिंग
  • मेरठ,हापुड़,गौतमबुद्धनगर में 11 मई को वोटिंग
  • गाजियाबाद,बागपत,बुलंदशहर में 11 मई को वोटिंग
  • बदायूं,शाहजहांपुर,बरेली,पीलीभीत में 11 मई को वोटिंग
  • हाथरस,कासगंज एटा,अलीगढ़ में 11 मई को वोटिंग
  • कानपुर नगर,फर्रुखबाद,इटावा में 11 मई को वोटिंग
  • कन्नौज,औरैया,कानपुर देहात में 11 मई को वोटिंग
  • हमीरपुर,चित्रकूट,महोबा,बांदा में 11 मई को वोटिंग
  • अयोध्या,सुल्तानपुर,अम्बेडकरनगर में 11 मई को वोटिंग
  • बाराबंकी,अमेठी,बस्ती,संतकबीरनगर में 11 मई को वोटिंग
  • सिद्धार्थनगर,आजमगढ़,मऊ,बलिया में 11 मई को वोटिंग
  • सोनभद्र,भदोही और मिर्जापुर में 11 मई को वोटिंग.

Related Articles

Back to top button