UP Nikay Chunav: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी का सेमीफाइनल होगा निकाय चुनाव, योगी-अखिलेश आमने-सामने

रविवार को नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है

रविवार को नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। नगर निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद सभी पार्टियां अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गई हैं। आज निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तारीखों का ऐलान कर दिया है।

यूपी में होने वाले निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति अपना रही है। आरक्षण का पेंच साफ़ होते ही सभी पार्टियां निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। तो वहीं अब निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद अब सभी पार्टियां इसको अंतिम रुप देने में लग गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की यूपी में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होगा। पहला चरण 4 मई को, दुसरा चरण 11 मई को होगा। चुनाव के परिणामों की घोषणा 13 तारीख को होगी।

नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची घोषित होने के बाद अब भाजपा ने प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी। भाजपा मेयर, सभासद और चेयरमैन पद के प्रत्याशियों के टिकट को प्रदेश स्तर पर घोषित करेगी। नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभासदों को टिकट देने का फ़ैसला जिलों की रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रीय स्तर पर किया जाएगा। पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव संयोजक और ज़िला प्रभारी पहले ही घोषित कर दिए थे।

बता दें, भाजपा ने नगर निकाय चुनावों में जीत हासिल करने के लिए डिप्टी CM बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य व सभी कैबिनेट मंत्रियों के दौरे तय किए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 ज़िलों में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, UP बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह लगातार बैठकें कर रहे हैं।

यूपी में निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद से ही सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी थी। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर प्रभारियों से रिपार्ट मांगी है। सपा ने निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने के निर्देश दिये हैं।

नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा तैयारियों में जुटी है। सपा ने चुनाव को देखते हुए प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है। सपा नगर कमेटी के साथ समन्वय करके उम्मीदवार तय करेंगे। नगर निगमों,पालिका परिषद को लेकर विधायकों को प्रभारी बनाया गया है। सपा ने प्रभारी विधायकों को चुनाव की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी विधायक जिलों के उम्मीदवारों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। प्रभारी विधायक जिले वार रिपोर्ट मुख्यालय में जमा करेंगे। रिपोर्ट जमा होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

  • यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान
  • उत्तर प्रदेश में 2 चरणों में होंगे निकाय चुनाव
  • मैनपुरी,झांसी,जालौन,ललितपुर में 4 मई को वोटिंग
  • कौशांबी,प्रयागराज,फतेहपुर में 4 मई को वोटिंग होगी
  • प्रतापगढ़,उन्नाव,हरदोई,लखनऊ में 4 मई को वोटिंग
  • रायबरेली,सीतापुर,लखीमपुर में 4 मई को वोटिंग
  • गोंडा,बहराइच,बलरामपुर,श्रावस्ती में 4 मई को वोटिंग
  • गोरखपुर,देवरिया,महराजगंज में 4 मई को वोटिंग
  • कुशीनगर,गाजीपुर,वाराणसी में 4 मई को वोटिंग होगी
  • चंदौली और जौनपुर में भी 4 मई को होगा मतदान
  • 11 मई को दूसरे चरण का होगा मतदान
  • दूसरे चरण में भी 8 मंडलों में होगी वोटिंग
  • मेरठ,हापुड़,गौतमबुद्धनगर में 11 मई को वोटिंग
  • गाजियाबाद,बागपत,बुलंदशहर में 11 मई को वोटिंग
  • बदायूं,शाहजहांपुर,बरेली,पीलीभीत में 11 मई को वोटिंग
  • हाथरस,कासगंज एटा,अलीगढ़ में 11 मई को वोटिंग
  • कानपुर नगर,फर्रुखबाद,इटावा में 11 मई को वोटिंग
  • कन्नौज,औरैया,कानपुर देहात में 11 मई को वोटिंग
  • हमीरपुर,चित्रकूट,महोबा,बांदा में 11 मई को वोटिंग
  • अयोध्या,सुल्तानपुर,अम्बेडकरनगर में 11 मई को वोटिंग
  • बाराबंकी,अमेठी,बस्ती,संतकबीरनगर में 11 मई को वोटिंग
  • सिद्धार्थनगर,आजमगढ़,मऊ,बलिया में 11 मई को वोटिंग
  • सोनभद्र,भदोही और मिर्जापुर में 11 मई को वोटिंग.

Related Articles

Back to top button