Nikay Chunav : ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का भाजपा का लक्ष्य, CM योगी ने मंत्रियों की बैठक बुलाई, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बैठक के दौरान नगर निकाय चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. लोकसभा चुनाव के लिहाज से नगर निकाय चुनावों को यूपी का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में यूपी बीजेपी अध्यक्ष पर निकाय चुनाव में पार्टी को विजयी बनाने की अहम जिम्मेदारी है. शाम 5 बजे सीएम योगी की मौजूदगी में 5 कालिदास मार्ग पर होने वाली इस बैठक में सभी मंत्री अपनी अपनी राय रखेंगे.

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सपा-भाजपा तैयारियों में जुट गईं है. एक तरफ उम्मीदवारों के चयन को समाजवादी पार्टी एक रणनीति के तहत तैयारियां तेज कर दी हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से भी खुद सीएम योगी ने मोर्चा संभाल लिया है. नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट मोड पर है.

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. सीएम योगी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में कैबिनेट मंत्री समेत सभी स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा संगठन का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है की सीएम योगी की इस बैठक में सभी मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.

बैठक के दौरान नगर निकाय चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. लोकसभा चुनाव के लिहाज से नगर निकाय चुनावों को यूपी का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में यूपी बीजेपी अध्यक्ष पर निकाय चुनाव में पार्टी को विजयी बनाने की अहम जिम्मेदारी है. शाम 5 बजे सीएम योगी की मौजूदगी में 5 कालिदास मार्ग पर होने वाली इस बैठक में सभी मंत्री अपनी अपनी राय रखेंगे.

पार्टी का मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का है. लिहाजा इस बैठक में इसे लेकर गहन मंथन किया जाना है. साथ ही टिकट वितरण समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी. नगर निकाय चुनाव में सीधी टक्कर भाजपा सपा की होनी है. लिहाजा दोनों पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही है.

Related Articles

Back to top button