UP : ओपी राजभर ने सरकारी मशीनरी पर उठाये सवाल, बोले- चुनाव में हुई धांधली और ईवीएम हुआ हैक…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़े सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। भारत समाचार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- राजनीति उम्मीद पर होती है हम जनता की मूलभूत समस्याएं उठाते रहे है। जनता ने बुल्डोजर जैसे मुद्दों और हिन्दू-मुस्लिम,मंदिर-मस्जिद को महत्व दिया। बुल्डोजर तो रामपुर में भी चला लेकिन हम जीते। बुल्डोजर मऊ और गाजीपुर में चला लेकिन हम जीते।

आरोप लगाते हुए राजभर ने कहा सरकारी मशीनरी ने बीजेपी को जिताने रोल अदा किया। रिकाउंटिंग में हमे हरवाया गया। चुनाव में धांधली की गई और ईवीएम हैक की गई। बीजेपी नफरत की बात करती है। 2024 की तैयारियों में पूरे मन से जुटेंगे। राजभर ने आगे कहा कि हम जनता की मूलभूत समस्याएं उठाते रहे। हम जहां तक जनता को समझाने में सफल हुए वहां जनता ने हमे वोट दिया। जहां हम फेल हुए समझाने में वहां जनता ने नकार दिया।

ओपी राजभर ने कहा सरकारी मशीनरी ने बीजेपी को जिताने और सपा को हराने में रोल अदा किया। 50 सीट से अधिक पर 2000 से नीचे रहे। जहां हम कम वोट से हारे वहां कई बार रिकाउंटिंग की गई ये क्या दर्शाता है। रिकाउंटिंग में हमे हरवाया गया। 5 से 2 हजार के बीच 35 से 36 सीट है। हम अखिलेश से मिले है अब हम लोग विधानसभावार हार की समीक्षा करेंगे। 2024 की तैयारियों में पूरे मन से जुटेंगे। चुनाव में धांधली की गई ईवीएम हैक की गई इसे इग्नोर नही किया जा सकता।

प्रदेश की जनता ने अखिलेश को सीएम बनानें के लिए वोट किया फिर आखिर नतीजो में इतना बड़ा बदलाव कैसे। कही न कही धांधली हुई हैकिन और प्रशासनिक माध्यम से। बीजेपी की जीत में बुलडोजर माध्यम नही बीजेपी गलत प्रचार करती रही। नफरत की बात करती है बीजेपी। हम नफरत की बात करते तो अच्छा था हम जनता को समझाने में फेल रहे। बीजेपी ने घोषणापत्र में फ्री बिजली की बात की लेकिन अब बिजली के दाम बढ़ने जा रहे। हम मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाएंगे सरकार को सदन में घेरने का काम करेंगे।

राजभर ने कहा बीजेपी के लोग डिप्टी सीएम केशव मौर्य की सीट पर हमलोगों को जितवा दिया बदला लेने के लिए। बीजेपी पिछड़े और दलित समाज के किसी नेता को उभरते नही देख सकती। केशव जी सीएम बनने गए थे हम लोग भी हल्ला किये थे देखिए क्या हर्ष हुआ। भाजपा कहती है हमारे अग्ने में तुम्हारा क्या काम। कल्याण सिंह, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सबका क्या हाल हुआ। बीजेपी के लोगो ने बूथों पर हम लोगो को वोट दिया और दिलवाया जहाँ पल्लवी जीती। पहले चरण में कुछ अंदेशा था कि कमी रह गई लेकिन ये विश्वास था 7 चरण तक हम सरकार बनाने जा रहे है।

Related Articles

Back to top button