UP: होली के रंग में रंगे सभी धर्मों के लोग, बुलडोजर वाली पिचकारी, योगी-अखिलेश वाले रंगों का दिख रहा क्रेज

वाराणसी. रंगोत्सव होली के त्यौहार का उत्साह वाराणसी सहित पूरे देश में देखने को मिल रहा है। इस होली के त्यौहार में बीते चुनाव की भी झलक देखने को मिल रही है, जब बाजारों में बुलडोजर वाली पिचकारी व राजनेता योगी अखिलेश वाले रंग अबीर ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं । बनारस की बहुचर्चित दालमंडी बाजार में इन पिचकारी और रंगों का ग्राहकों पर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

गंगा जमुनी तहजीब की नगरी काशी में होली का खुमार सभी धर्म के लोगो पर सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि सभी लोग होली के मस्ताने रंग में रगे हुए है। काशी के विश्व प्रसिद्ध गंगा तट पर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के संगीतकार इन दिनों होलियाने अंदाज में गीत गा रहे है।

ऐसा ही कुछ काशी के पांडेय घाट पर देखने को मिला जहां गीतकार माशूम अली व संगीता बरनवाल ने स्थानीय महिलाओं के साथ होली का रंग जमाया।

इस होली के गीत में सबसे खास मौजूदा सरकार के बुलडोजर को लेकर जमकर तारीफ़ हुई तो वही अखिलेश यादव , मायावती , ममता बनर्जी के साथ राहुल – प्रियंका गांधी व जयंत चौधरी पर हाल ही में चुनाव में मिली हार को लेकर जमकर कटाक्ष भी किए गए।

सीएम योगी और पीएम मोदी के जुगलबंदी को लेकर जहां गीत गाए गए तो वही बाबा विश्वनाथ की नगरी में भगवान शिव के होलियाने अंदाज को भी गीतों के माध्यम से पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button