UP: पुलिस ने महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, 2 करोड़ की चरस बरामद…

शाहजहांपुर पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो अपने बुर्के में दो करोड़ की चरस छिपाकर तस्करी के लिए निकली थी। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है। महिला का पति अवैध तस्करी के मामले में पिछले 3 साल से जेल में बंद है।

दरअसल चौक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला अपने कपड़ों में छिपाकर चरस की तस्करी करने जा रही है। मुखबिर की सूचना के बाद महिला पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस ने महिला तस्कर रईसा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर काले रंग के बुर्के में छिपी हुई 1 किलो फाईन क्वालिटी की चरस बरामद हुई।

जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। पूछताछ में पता चला कि महिला लखीमपुर से चरस खरीद कर उसकी फुटकर बिक्री करती है। महिला का पति अब्दुल हमीद पिछले 3 साल से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में उत्तराखंड जेल में बंद है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button