
चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोपा गांव में संचालित अवैध असला फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित अवैध असलहे व कारतूस बरामद किए गए हैं। साथ ही अभियुक्त के कब्जे से असलहा बनाने के यंत्र भी बरामद हुए हैं।
घटना मऊ थाना क्षेत्र के कोपा गांव की है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप विश्वकर्मा पुत्र चुन्नाराम अवैध असलहे बनाकर बेचने का काम करता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुधवार को कोपा गांव से अभियुक्त संदीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अवैध फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है।
अभियुक्त के घर से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित असलहा है और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से तीन अवैध तमंचे और कारतूस और उपकरण के अलावा निर्मित असलहा है और अन्य सामग्री बरामद की गई है बताया जा रहा है कि अभियुक्त संदीप विश्वकर्मा द्वारा काफी समय से अवैध असलम को बनाकर बेचने का काम किया जा रहा था।