
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 60,000 कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
वेबसाइट पर जारी हुआ रिजल्ट
उम्मीदवार अपना परिणाम UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल से ही रिजल्ट चेक करें और किसी अफवाह पर ध्यान न दें।
परीक्षा का आयोजन
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसके बाद से ही अभ्यर्थी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे थे।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं।
- “UP Police Constable Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
- सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।