परीक्षा से पहले UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी तरीके से पास कराने वाले 3 गिरफ्तार

UP पुलिस की परीक्षा से पहले कौशाम्बी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार....

डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश में आजकल परीक्षा लीक का मामला तूल पकडे है। इस बीच जहाँ योगी सरकार इसपर नकेल कसने के लिए कड़े से कड़े कानून बना रही है तो वहीँ पुलिस ने भी अपनी कार्यवाही तेज करते हुए इससे जुड़े मास्टरमाईन्दों का धड़ पकड़ शुरू कर दिया है। इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए गुरुवार यानी 16 फरवरी को कौशाम्बी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभ्यार्थियों से गिरोह बनाकर वसूली करते थे।

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कौशाम्बी एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि, “अंतर्जनपदीय गैंग का सरगना आयुष पांडेय अपने दो साथी नवीन सिंह और पुनीत सिंह के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को झांसा देकर धन उगाही का काम किया करते थे। इन महाठगो के पास से पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करीब 8 लाख 84 हजार नकदी, 1 बलेनो कार, 2 लैपटॉप और 5 मोबाइल समेत यूपी पुलिस के फर्जी आई कार्ड बरामद किये है।

बता दें, इन महाठगो को कौशाम्बी पुलिस की SOG टीम व साइबर टीम ने गिरफ्तार किया है। सरकारी व प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने के बाद से इन अपराधियों ने अपराध का रास्ता चुना था। एसपी ने अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मंझनपुर थाना में केस दर्ज कर आगे की करवाई पूरा किया जा रहा है।

रिपोर्ट- मोज्जम खान

Related Articles

Back to top button