अब पीड़ितो को न्याय मिलने में नहीं होगी देरी, यूपी पुलिस ने शुरु किया ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ अभियान, पढ़ें पूरी खबर…

उत्तर प्रदेश पुलिस का ये अभियान गंभीर मामलों में पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कहा जाता है कि न्याय में देरी अन्याय के समान होती है. लिहाजा उत्तर प्रदेश पुलिस का ये अभियान एक सराहनीय पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

सोमवार को यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी-माफियाओं के विरुद्ध 2017 से ही जीरो टालरेंस पॉलिसी के तहत कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के नाम से नई कार्ययोजना शुरू की है. जिसका उद्देश्य शीघ्रता के साथ हर जनपद में POCSO, लूट, हत्या, बलात्कार, गौकशी, धर्म परिवर्तन जैसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाना है.

उन्होंने जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत हर जनपद में POCSO, लूट, हत्या, बलात्कार, गौकशी, धर्म परिवर्तन जैसे 20–20 अपराधों को चिन्हित करके चार्जशीट फाइल कराई जाएगी. जिसके 3 दिन बाद चार्ज फ्रेम करा कर 30 दिन में अंदर ट्रायल की कार्रवाई संपन्न कराई जाएगी.

डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि “गवाहों और माल-मुकदमाती को समय से न्यायालय में प्रस्तुत करने का दायित्व संबंधित थाने के थाना प्रभारी और कमिश्नरेट जनपद प्रभारी का होगा. जनपद प्रभारी अपने कमिश्नरेट अथवा जनपद की मॉनिटरिंग सेल की बैठक में जनपद न्यायधीश से समन्वय स्थापित कर चिन्हीत अभियोगों की सुनवाई दिन-प्रतिदिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराए जाने का प्रयास करेंगे.”

जांच रिपोर्ट के क्रम में उन्होंने इस अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि संबंधित कमिश्नरेट अथवा जनपद प्रभारी द्वारा चिन्हीत अभियोगों में परिक्षण रिपोर्ट को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए एफएसएल से ही समन्वय स्थापित किया जायेगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस का ये अभियान गंभीर मामलों में पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कहा जाता है कि न्याय में देरी अन्याय के समान होती है. लिहाजा उत्तर प्रदेश पुलिस का ये अभियान एक सराहनीय पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button