अयोध्या में अभेद सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस की सराहना, दिल्ली पुलिस ने बांधे तारीफ के पुल

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या में समारोह को सफल बनाने के लिए आधुनिक तकनीकी का खूब इस्तेमाल किया. यूपी पुलिस ने अर्धसैनिक बल, यूपी एटीएस, एसटीएफ के अलावा 10 हजार पुलिस के जवान तैनात किए थे.

दिल्ली- रामलला अपने भव्य घर में विराजमान हो चुके है. पूरा देश राममय हो चुका है. इस भव्य आयोजन को पूरी दुनिया ने देखा.अयोध्या में इस भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

हाईटेक मशीनों के साथ सीसीटीवी कैमरे और 24 घंटे सुरक्षा में तैनात यूपी के जवानों के जज्बे को खूब सराहा गया. अयोध्या में अभेद सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के इतने तगड़े इंतजाम को देखकर लोग काफी ज्यादा खुश हो गए.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या में समारोह को सफल बनाने के लिए आधुनिक तकनीकी का खूब इस्तेमाल किया. यूपी पुलिस ने अर्धसैनिक बल, यूपी एटीएस, एसटीएफ के अलावा 10 हजार पुलिस के जवान तैनात किए थे. इन जवानों को आधुनिक हथियारों के अलावा एंटी-ड्रोन तकनीक और 10 हजार सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन की भी मदद दी गई थी.

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का मेगा समारोह शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया है. इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ की. दिल्ली पुलिस ने अयोध्या के सफल आयोजन पर तारीफ की है.’सफल आयोजन के लिए यूपी पुलिस की सराहना करते हैं’ दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि अभेद सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था है.’सफल आयोजन करने के लिए हम सराहना करते हैं’.

Related Articles

Back to top button