
UP Police Exam 2024: 5 दिनों तक चलने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गईं हैं। नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए सख्त गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।
बता दें कि, आयोग द्वारा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा कानपुर में बने 69 परीक्षा केंद्र पर सम्पन्न होगी। अधिकारियों की बैठक के बाद परीक्षा केंद्रों पर 11 सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी की तैनाती रहेगी।
केंद्रों के अंदर आवासों पर सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगाह रखी जायेगी। एटीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने बताया कि 69 केंद्र में प्रत्येक केंद्र पर 3- 3 के हिसाब से 207 अधिकारी सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर तैनात रहेंगे।
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश दिए गए हैं की परीक्षा शुरू होने की 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी आवेदन पत्र और अपना आधार कार्ड साथ रखे। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी गैजेट्स मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे।









