
UP Police Constable Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 चल रही है। जिसके चलते लखनऊ भारी संख्या में परीक्षार्थी उमड़े हुए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक। दूसरी पाली तीन बजे से पांच बजे तक होगी।
राजधानी में उमड़े परीक्षार्थियों की वजह से रेलवे और बस स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। हालांकि इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। अधिक भीड़ होने की स्थिति में अतिरिक्त ट्रेनों और बसों के संचालन का प्रावधान किया गया है।
महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के रुकने की व्यवस्था अलग-अलग
पुरुष परीक्षार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ा होल्डिंग एरिया रैन बसेरा बनाया गया है। जिसमें उनके रुकने की व्यवस्था की गई। महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग रुकने की व्यवस्था की गई है। भारत समाचार की टीम से बात करते हुए महिला और पुरुष परीक्षार्थियों का कहना योगी सरकार और पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से इस बार किए गए बहुत अच्छे इंतजाम किए गए है। इस बार परीक्षा में गड़बड़ी न होने से वो अच्छे माहौल में परीक्षा दे पा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी मंजिल को पाएंगे।
बता दें कि 60244 पदों के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही। जिसके लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा को लेकर सीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे। एसटीएफ, जिला प्रशासन की टीम को भी गया है। परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं।









