यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तारीखों का ऐलान, अगस्त महीने में की जाएगी आयोजित

परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। इसके लिए परीक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान रखते हुए पूरी सतर्कता बरती जाएगी।

मुख्य सचिव और डीजीपी ने पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साध ही उन्होंने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तारीखों का ऐलान किया। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लिखित रूप में अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी।

अगस्त महीनें में आयोजित होगी परीक्षा

यूपी डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तारीखों को बताया। उन्होंने कहा कि सीधी भर्ती परीक्षा में पुलिस के कुल 60,244 पदों को भरा जाएगा। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित होगी। साथ ही कहा कि परीक्षाओं को नकलविहीन, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

परीक्षा में बरती जाएगी पूरी सतर्कता

डीजीपी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। इसके लिए परीक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान रखते हुए पूरी सतर्कता बरती जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा को कड़ी सुरक्षा के साथ पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button