
Lucknow : पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है.सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही है.अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए है.यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पोस्ट में लिखा है की अफवाह फ़ैलाने वालों और अपमानजनक पोस्ट करने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा।
लखनऊ – यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर सोशल मीडिया पर पोस्ट
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 23, 2024
➡अफवाह और अपमानजनक पोस्ट करने पर केस दर्ज
➡पूर्व मंत्री यासर शाह पर हुसैनगंज थाने में केस दर्ज
➡कई टेलीग्राम चैनल,सोशल मीडिया के अकाउंट्स मिले
➡पेपर लीक की अफवाह फैलाकर वसूली के प्रयास का आरोप
➡यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड… pic.twitter.com/xesIGD8Gsg
अब इसी क्रम में अफवाह फ़ैलाने के चलते सपा के नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह पर केस दर्ज हो गया है. आरोप है की वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अफवाह फैला रहे थे,जिसके चलते हुसैनगंज थाने में उन पर केस दर्ज किया गया है. आरोप है की पेपर लीक की अफवाह फैलाकर वसूली का प्रयास किया जा रहा था.








