UP: पुलिस का रंगदारी गैंग, प्रापर्टी डीलर से वसूले एक लाख रुपए, खुलासे के बाद दारोगा-सिपाही फरार

मेरठ एसओजी के किडनैप, फिरौती कांड के बाद अब जिले के लिसाड़ीगेट थाने में पुलिसवालों का एक रंगदारी गैंग सामने आया है। थाने में तैनात एक दारोगा और दो सिपाही प्रापर्टी डीलर से एक लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में फंसे है।

मेरठ एसओजी के किडनैप, फिरौती कांड के बाद अब जिले के लिसाड़ीगेट थाने में पुलिसवालों का एक रंगदारी गैंग सामने आया है। थाने में तैनात एक दारोगा और दो सिपाही प्रापर्टी डीलर से एक लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में फंसे है। तीनों पुलिसवालों की तिकड़ी इलाके के अलीबाग कालोनी के प्रापर्टी डीलर साजिद को एक पखवाड़े से ब्लैकमेल करके धमका रहे थे और दो लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे थे।

पुलिस की जांच में पता चला है कि प्रापर्टी डीलर को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी गयी थी। 9 सितंबर को सिपाही सुमित गुर्जर ने प्रापर्टी डीलर से एक लाख रूपये वसूल लिये और बाकी एक लाख के लिए दबाब बनाना शुरू कर दिया। सिपाही सुमित गुर्जर और सिपाही जितेन्द्र के अलावा दारोगा अमित जावला प्रापर्टी डीलर के घर वसूली करने गये उसके वीडियो प्रमाण सीसीटीवी में कैद है।

सीओ की जांच रिपोर्ट पर सिपाही सुमित गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज करके उसे सस्पैंड कर दिया गया है। दारोगा अमित जावला और सिपाही जितेन्द्र जांच रिपोर्ट फाइल होने के बाद से फरार हो गये है। पुलिस अफसर कैमरे के सामने अब इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नही है।

Related Articles

Back to top button