
लखनऊ. यूपी उपचुनाव को लेकर चुनावी संग्राम जारी है। यूपी उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘100 विधायक लाओ CM बना देंगे’ वाले ऑफर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए सपा अनर्गल बयानबाजी कर रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को भारत समाचार से खास बातचीत की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश के CM ऑफर वाले बयान पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा समाजवादी पार्टी के लोग सपने देख रहे हैं, मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखे जा रहे। हम लोग पूरी मजबूती से काम कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा योगी सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है, सरकार का डंका पूरे देश-विदेश में बज रहा है, एक भी मुद्दा विपक्ष के पास नहीं है, इसलिए सपा अनर्गल बयानबाजी कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा उपचुनाव ट्रेलर है, हम 2024 में सभी सीटों पर जीतेंगे।
गौरतलब है कि, रामपुर की एक जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक को ऑफर देते हुए कहा था कि 100 विधायक लाओ CM बना देंगे। बता दें, अखिलेश यादव रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।