जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर बोले अखिलेश- “बाजार के कीमतों के मुताबिक आपदा पीड़ितों को मिले मुआवजा”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुनर्वास के लिए आपदा पीड़ित लोगों को बाजार के कीमतों के मुताबिक मुआवजा दिया जाना चाहिए. पुनर्वास को लेकर एक बेहतर नीति बनाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में लोगों की समस्याओं पर अगर ये ध्यान नहीं देंगे तो कौन देगा.

रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. देवभूमि पहुंचें सपा अध्यक्ष ने जोशीमठ आपदा को लेकर भी बड़े बयान दिए. उन्होंने सरकार पर हमला बोला और कहा कि पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हुईं लेकिन सरकार ने उससे कोई सबक नहीं सीखा.

अखिलेश यादव में कहा कि साल 2013 में केदारनाथ में जो घटना हुई थी, उसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई. भारी जानमाल का नुकसान हुआ लेकिन इन्होने उससे भी कुछ नहीं सीखा. उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार ने पर्यावरण प्रभाव आंकलन रिपोर्ट का कोई ध्यान नहीं रखा.

अखिलेश ने कहा कि इस रिपोर्ट के तहत दिए गए सुझावों के बारे में सरकार, NTPC या वहां के ठेकेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया. ऐसे में लोगों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार क्या करेगी, ये एक बड़ा सवाल है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जोशीमठ आपदा पीड़ितों के पुनर्वास को लेकर अपने विचार भी रखे.

इस संबंध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुनर्वास के लिए आपदा पीड़ित लोगों को बाजार के कीमतों के मुताबिक मुआवजा दिया जाना चाहिए. पुनर्वास को लेकर एक बेहतर नीति बनाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में लोगों की समस्याओं पर अगर ये ध्यान नहीं देंगे तो कौन देगा.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान आगामी 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में जिस प्रदेश ने बीजेपी की सरकार बनाई, वही प्रदेश बीजेपी को बाहर कर देगा. वहीं जोशीमठ आपदा पीड़ितों के पुनर्वास को लेकर अखिलेश ने बेहतर नीति बनाने की मांग की.

Related Articles

Back to top button
Live TV