UP : सपा प्रमुख पर भड़के राजभर, बोले- अखिलेश यादव कमरे में बैठकर चलाना चाहते हैं काम

ओपी राजभर नें भारत समाचार से खास बातचीत की. जहां पर उन्होने ये तमाम बाते रखी. दरअसल ओपी राजभर और समाजलादी पार्टी का गठबंधन विधान सभा चुनाव में हुआ था. उपचुनाव मे अपने गढ़ की सीटो पर हारने के बाद से ओपी राजभर अखिलेश याद पर हमलावर हो गए थे.

Basti : सपा से तलाक मिलने के बाद सुभसपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने बसपा में जाने का ऐलान किया था. जिसके बाद राजनीति गरमाने लगी. ओपी राजभर ने ऐलान किया कि वो मायावती के साथ हाथ मिलाएंगे,लेकिन इससे पहले ही मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. सपा से गठबंधन टूटने के बाद से ही ओपी राजभर अखिलेश पर हमलावर हैं

आज बस्ती में ओपी राजभर नें कहा कि अखिलेश यादव ने हमारा बायकाट किया, पार्टी संबंधित हर कार्यक्रम में हमारा बायकाट किया गया. हमे और शिवपाल जी का बायकाट किया गया. अखिलेश ने राजनीतिक भागीदारी नहीं दी. अखिलेश यादव को विरातस में राजनीति मिली है. हम धरातल पर काम करना चाहते हैं. अखिलेश यादव कमरे में बैठकर काम चलाना चाहते हैं. मुर्मू के पक्ष में मतदान के लिए अखिलेश नें ही मजबूर किया.

आपको बता दें कि ओपी राजभर नें भारत समाचार से खास बातचीत की. जहां पर उन्होने ये तमाम बाते रखी. दरअसल ओपी राजभर और समाजलादी पार्टी का गठबंधन विधान सभा चुनाव में हुआ था. उपचुनाव मे अपने गढ़ की सीटो पर हारने के बाद से ओपी राजभर अखिलेश याद पर हमलावर हो गए थे. चुनाव हारने के पीछे अखिलेश यादव को ही जिम्मेदार ठहराया था. राष्ट्रपति चुनाव में भी उन्होने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था.सपा प्रमुख ने ओपी राजभर पर बीजेपी से मिले होने का आरोप जड़ते हुए गठबंधन से अलग कर दिया था.

Related Articles

Back to top button