यूपी : राजभर का बड़ा हमला, कहा- हार के डर से बीजेपी चुनाव टालना चाहती है, इनके विदाई का समय आ गया

वाराणसी में ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर हमला बोला। ओमिक्रोन को लेकर पीएम के द्वारा कोर्ट को चिट्ठी लिखे जाने पर भड़के ओपी राजभर, कहा कि हार के डर से बीजेपी चुनाव टालने की बात कर रही है। प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए। और इस मामले पर सभी दल के नेताओं से बात करनी चाहिए।

आईटी का छापा पर ओपी राजभर ने बीजेपी पर बोला जुबानी हमला, कहा बीजेपी के विदाई का समय आ गया है। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि सिर्फ समाजवादी पार्टी के पास ही पैसा है। बीजेपी के लोगो के ऊपर क्यो नही पड़ रहा है छापा। अयोध्या जमीन खरीद मामले में उन्होंने कहा यह आरोप सही की इसकी जाँच होनी चाहिए।

सीएम योगी पर तंज कसते हुए ओपी राजभर ने कहा सीएम योगी आदेश को एक दरोगा नही मानता है। अयोध्या में घोटाले का जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भाजपा के लोग गुजराती कंपनियों और कारोबारियों को बढ़ावा दे रहे है।

बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन उससे पहले देश एक बार फिर कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। जिसके मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयुक्त से देश के कई राज्यों में होने वाले आगामी आगामी विधानसभा चुनावों को टालने पर विचार करने का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button