UP: बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, एक की मौके पर ही मौत, दो गंभीर हालत में जख्मी

यूपी के बांदा में देर रात एक दुर्घटना में एक बाईक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि बाईक में सवार दो अन्य व्यक्ति बेहद गंभीर हालत में जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

क्राइम डेस्क. यूपी के बांदा में देर रात एक दुर्घटना में एक बाईक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि बाईक में सवार दो अन्य व्यक्ति बेहद गंभीर हालत में जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। यह हादसा तेज रफ्तार बाईक के सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से भिड़ंत हो जाने के चलते सामने आया है। मृतक और दोनों घायल बिहार के रहने वाले हैं और बांदा में पानी का पाइप बिछाने का काम करते हैं।

बांदा में यह दर्दनाक हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के बबेरू रोड पर गुरेह गांव के पास हुआ है। जहां आज एक बाईक में सवार खोहीवाकर थाना जामा बाजार बिहार के निवासी भोला, राघवेंद्र और सुनील सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से उस वक्त टकरा गये जब वह बाइक से आ रहे थे। ट्रैक्टर में भिड़ंत होने के बाद तीनों युवक गंभीर तौर पर घायल हो गए। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां भोला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि राघवेंद्र और सुनील को बेहद गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है।

मृतक और दोनों घायल पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम करते हैं और बिहार से कुछ समय पहले इसी काम के सिलसिले में बांदा में रह रहे थे। इस मामले में अस्पताल में मौजूद सीओ सिटी गवेंद्र गौतम का कहना है कि मृतक और दोनों घायलों के परिजनों से संपर्क किया गया है और उनके मुताबिक यह तीनों बिहार के निवासी हैं और बांदा में पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे थे, सीओ सिटी का कहना है की मृतक भोला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है और दोनों घायलों को कानपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button