
वाराणसी. वाराणसी में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्टर जारी हुआ है। ये पोस्टर राष्ट्रीय समता पार्टी ने राजभर के खिलाफ जारी किया है। पोस्टर में ओम प्रकाश राजभर को ठग बताया गया है। बता दें, 27 सितम्बर को बनारस में ओपी राजभर की सावधान रैली होनी है।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय समता पार्टी ने पोस्टर जारी किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शशि प्रताप सिंह ने पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में ओम प्रकाश राजभर को ठग बताया गया है। पोस्टर में ओम प्रकाश राजभर को ठग राजभर नाम दिया गया है। बता दें, शशि प्रताप ओपी राजभर के बेहद करीबी हुआ करते थे।
राजभर पर निशाना साधते हुए शशि प्रताप सिंह ने कहा है कि ओम प्रकाश राजभर रैली के माध्यम से जनता को ठगने का काम करेंगे। शशि प्रताप ने 27 सितंबर को ओपी राजभर को रोकने का ऐलान किया है। 27 सितंबर को ओपी राजभर को काशी आने से राष्ट्रीय समता पार्टी रोकेगी।