UP : संजय निषाद ने सपा-बसपा पर साधा निशाना बोले-बीती सरकारों ने सिर्फ अपना विकास किया…

हमीरपुर में आज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद पहुंचे हुए थे। जिन्होंने यहाँ अधिकारीयों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और एक कार्यक्रम के दौरान अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए संजय निषाद ने सपा बसपा को भी आड़े हांथों लिया। और कहा कि देश और प्रदेश में जो सरकार है वही सबका साथ सबका विकास कर रही है। बीती सरकारों ने सिर्फ अपना विकास किया है।

डॉ. संजय निषाद ने डिस्ट्रिक्ट बोर्ड कैम्पस में पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर हमला किया और कहा की यह हारे कम हताश ज़्यादा हैं, 20 साल से जनता इनके साथ थी, 20 साल में विपक्षियों ने जनता को स्नेह और प्यार नहीं दिया, और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया, हांथी ने भेदभाव करते हुए हांथी का बटन दबवाया था और चंगू मंगू को हाकिम बनाने की बात की थी, यही भेदभाव का हाल सपा सरकार में भी रहा है।

कानपुर और प्रयागराज में हुए बवाल को लेकर भी संजय निषाद ने विपक्ष पर ठीकरा फोड़ा और कहा की सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है की मुसलमानों की दशा खराब है, लेकिन खाद्यान योजना का लाभ कौन ले रहा है, आरोग्य गोल्डन कार्ड का फायदा किसको मिल रहा है, घर किसे मिल रहा है, अनाज किसे मिल रहा है, यह सब चीजें विपक्ष को दिखाई नहीं देती की बिना भेदभाव के योगी और मोदी सरकार योजनाओं का लाभ सबको दे रही है। जबकि सबसे ज़्यादा भेदभाव पिछली सरकारों ने किया है।

Related Articles

Back to top button