Desk : 2024 के चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी नें सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. सपा नें अपने सदस्यता अभियान के लिए आज प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से ये नियुक्तियां हुई है. सदस्यता अभियान के लिए उज्जवल रमण सिंह,आशुतोष सिन्हा को सपा नें प्रयागराज का प्रभार का जिम्मा दिया है.
वहीं लालजी वर्मा, राकेश पाण्डेय को अम्बेडकरनगर का प्रभार सौंपा गया है. सपा नें त्रिभुवन दत्त,अतहर खान को भी अम्बेडकरनगर का प्रभार दिया है. आलोक तिवारी,सुनील सिंह को सन्तकबीरनगर का प्रभार का जिम्मा दिया गया है. जलालुद्दीन सिद्दीकी को गाजियाबाद जनपद का प्रभार मिला है. सदस्यता अभियान में गति देने में सहयोग के लिए इन पदाधिकारियों को नामित किया गया है.
गौर हो कि समाजवादी पार्टा को 2022 के विधान सभा तथा दो सीटों पर हुए उपचुनाव में करारी हार का मुह देखना पड़ा है. साथ ही गठबंधन के साथी भी सपा का छोड़ते नजर आ रहे हैं. अब सपा नें प्रदेश भर में सदस्यता अभियान ती शुरुआत की है. जिससे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके.