
यूपी एसटीएफ और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता मिली है। लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में डीटीडीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में आबकारी विभाग और एसटीएफ ने अवैध शराब पकड़ी। बता दें शराब को कोरियर के माध्यम से चंडीगढ़ के रास्ते लखनऊ लाया जा रहा था, जिसे बिहार में भेजा जाना था।

निशानदेही पर संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
फिलहाल, डीटीडीसी कोरियर कंपनी के मैनेजर की निशानदेही पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सील पैक 20 पेंट की बाल्टियों से रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की के 55 बोतल 221 अद्धे और 420 पौवे बरामद किए गए। वहीं जांच में पाया गया कि यह पूरी शराब चंडीगढ़ के शिव शक्ति ट्रेडर्स द्वारा पटना बिहार जाने के लिए तारा इंटरप्राइजेज को बुक किया गया था।









