
बुधवार को यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी. विगत 31 जुलाई को राज्य भर में आयोजित हुई राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र हल करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. यूपी एसटीएफ ने बागपत के छपरौली थानान्तर्गत हेवा ग्राम निवासी सुमित पुत्र सोहनपाल को गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया है.
आरोपी के खिलाफ थाना मझोला जनपद मुरादाबाद पर पंजीकृत एक अभियोग के सन्दर्भ में कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. एसटीएफ के हत्थे चढ़े सुमित पर आरोप है कि उसने राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अनुचित संसाधनों का प्रयोग करते हुए परीक्षा की सुचिता भंग की है. इस संबंध में मुरादाबाद के मझोला थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 419/420/467/468/471 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी.
पुलिस द्वारा आरोपी के गिरफ्तारी के संबंध में दी गई जानकारी के मुताबिक उसके पास से एक अदद मोबाईल फोन, एक अदद आधार कार्ड, एक अदद वोटर आईडीकार्ड और 500 रूपये नगद बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त सुमित से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साल 2018 में रेलवे ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा में कुरूक्षेत्र हरियाणा के परीक्षा केन्द्र पर 2 साल्वर बैठाये थे लेकिन वो दोनो ही बायोमैट्रिक में निकल गये थे.
उसने यह भी बताया कि राजस्व लेखपाल मुख्य भर्ती परीक्षा में उसनेे कुल 8 साल्वर बैठाने के लिए अपने गांव के राहुल को 17 लाख रूपये एडवांस दिये थे. आरोपी सुमित ने पुलिस को यह भी बताया कि वो लेखपाल की परीक्षा पास कराने के लिए लोगों से 7-7 लाख रूपये तय करते थे और 2-2 लाख रूपये एडवांस में लेकर बाकी का पैसा काम होने के बाद लेते थे. बहरहाल, पुलिस ने लेखपाल मुख्य परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले इस वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है.