पुलिस भर्ती परीक्षा के शुरु होते ही यूपी STF का बड़ा एक्शन, लीक मामले में महिला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से पांच अभ्यर्थियों की डिटेल मिली है.महिला सिपाही सभी को अपना रिश्तेदार बता रही है.

गोरखपुर- सिपाही भर्ती परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस और STF ने एक्शन लिया है. गोरखपुर पुलिस ने श्रावस्ती में तैनात महिला सिपाही पिंकी सोनकर को गिरफ्तार किया है.

इसी के साथ परीक्षा पास करवाने का झांसा देकर ठगने वाला नई दिल्ली का देव प्रताप भी गिरफ्तार हुआ है. आरोपियों से 50 हज़ार रुपए बरामद किए गए है.

गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से पांच अभ्यर्थियों की डिटेल मिली है.महिला सिपाही सभी को अपना रिश्तेदार बता रही है. बता दें कि महिला सिपाही पिंकी सोनकर गोरखपुर बांसगांव की रहने वाली है. फिलहाल मेडिकल लीव पर अपने घर गोरखपुर में पिंकी थी.

जबकि हिरासत में लिया गया आरोपी देवप्रताप सिंह दिल्ली का बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.साथ ही एडमिट कार्ड मिले युवकों से पूछताछ के बाद कार्ऱवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button